प्रेमिका के पिता ने तीन लाख में कराई थी सूरज की हत्या, पांच गिरफ्तार

प्रेमिका के पिता ने तीन लाख में कराई थी सूरज की हत्या, पांच गिरफ्तार

बेगूसराय, 05 जुलाई । बेगूसराय पुलिस ने सिहमा निवासी सूरज कुमार हत्याकांड का उद्भेदन कर दिया है। प्रेम प्रसंग के कारण सूरज की हत्या उसकी प्रेमिका के पिता ने तीन लाख में सुपारी देकर कराई थी। हत्या सूरज के दोस्त रोहित ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर की थी।

इस मामले में सूरज की प्रेमिका के पिता सहित घटना में शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के बाद शव को छुपाने में उपयोग किया गया पुलिस लिखा टाटा जेस्ट कार, हत्या करने के लिए प्रयोग किया गया। रस्सी, मृतक का मोबाईल सहित पांच मोबाईल भी बरामद कर लिया गया है।

बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सूरज अपने गांव के ही अमित कुमार सिंह की पुत्री से प्रेम करता था। छह-सात महीने पहले वह अपनी प्रेमिका को लेकर भाग गया था, बाद में प्रेमिका को रिकवर कर लिया गया लेकिन अपने पुत्री के प्रेम प्रसंग से अमित कुमार काफी आक्रोशित था। उसने सूरज के दोस्त रोहित के पिता रामाधार सिंह को तीन लाख रुपये में हत्या करने की सुपारी दी। इसके बाद रोहित ने फोन करके सूरज को उलाव चिमनी पर बुलाया तथा कमरुद्दीनपुर निवासी मनोज महतो के साथ मिलकर रस्सी से गला दबाकर सूरज की हत्या कर दी। हत्या के बाद अपने रिश्तेदार के कार पर शव को लादकर रामदिरी लवरचक बहियार के झाड़ी में फेंक दिया।

दो जुलाई को निर्मला देवी द्वारा अपने पुत्र सूरज कुमार के गायब रहने को लेकर अज्ञात के विरूद्ध लिखित आवेदन मटिहानी थाना में दिया गया था। घटना के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सदर अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान करते हुए रोहित कुमार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया।

पूछताछ में उसने घटना का खुलासा कर दिया तथा सभी जानकारी दे दी। मंगलवार को शव बरामद किया गया। उसके बाद घटना के साजिशकर्ता सिहमा निवासी अमित कुमार सिंह एवं रामाधार सिंह, कमरुद्दीनपुर निवासी मनोज महतो तथा मकरदही निवासी मनटुन कुमार को गिरफ्तार किया गया। एफएसएल टीम को बुलाया गया है। तीन-चार दिन में चार्जशीट दाखिल कर मामले का स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा। प्रेसवार्ता में सदर डीएसपी अमित कुमार भी उपस्थित थे।