देह व्यापार में तीन आरोपित गिरफ्तार, 15 पीड़ितों का रेस्क्यू

देह व्यापार में तीन आरोपित गिरफ्तार, 15 पीड़ितों का रेस्क्यू

देहरादून, 10 अप्रैल । पछवादून क्षेत्र में देह व्यापार पर रोक नहीं लग पा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को देह व्यापार संचालन में लगे 3 आरोपितों को गिरफ्तार और 15 पीड़ितों का रेस्क्यू किया गया है। घटनास्थल से पुलिस को 573 ग्राम चरस भी मिली है। यह कार्रवाई थाना सहसपुर,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने सहसपुर स्थित संजीवनी रिजॉर्ट में छापेमारी कर की।

सहसपुर में संजीवनी रिजॉर्ट होरोवाला में आने वाले ग्राहकों को अवैध रूप मादक पदार्थों का सेवन कराने और अनैतिक देह व्यापार की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी डालनवाला के नेतृत्व में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना सहसपुर की संयुक्त टीम ने संजीवनी रिजॉर्ट होरोवाला में दबिश दी।

पुलिस टीम ने रिजॉर्ट के एक कमरे से हेमंत को 573 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। रिजार्ट के अन्य कमरों की तलाशी लेने पर अलग-अलग कमरों से कुल 15 युवतियां आपत्तिजनक वस्तुओं के साथ मिलीं, जिनसे पूछताछ में उन्होंने बताया कि संजय नाम का व्यक्ति हमारे ग्रुप को यहां डांस करने के लिए लेकर आता है और दबाव बनाकर हमसे गलत काम भी कराता है। पुलिस ने मौके से होटल के रिसेप्शनिस्ट दीपक और युवतियों को परिवहन कर लाने वाले ड्राइवर राहुल को गिरफ्तार कर लिया।

अंधेरे का फायदा उठाकर होटल संचालक अमित गर्ग और उक्त युवतियों को अनैतिक देह व्यापार के लिए चण्डीगढ़ से लाने वाला व्यक्ति संजय और कुछ अन्य व्यक्ति फरार हो गए। उनकी तलाश में पुलिस टीम सम्भावित स्थानों में दबिश दे रही है। इसके अलावा हेमंत -हरियाणा, दीपक-सहसपुर और राहुल-चंडीगढ़ को हिरासत में लिया गया है जबकि संजय और अमित गर्ग फरार हो गए।

पुलिस टीम में अभिनय चौधरी ,क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के साथ मनमोहन नेगी, गिरीश नेगी, उप निरीक्षक रजनीश सैनी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।