अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा और गायक दिलजीत दोसांझ का नया गाना चार्मर रिलीज हो चुका है, जो दोसांझ के ताजा एलबम ऑरा का हिस्सा है। गाने के रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। सान्या के डांस मूव्स और स्टाइलिश लुक ने नेटिज़न्स का ध्यान खींच लिया है, वहीं दिलजीत का स्वैग हमेशा की तरह दर्शकों को पसंद आ रहा है।
इस म्यूजिक वीडियो में सान्या का बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज देखने लायक है। दर्शक उनके डांस स्टेप्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं। चार्मर को राज रंजोध ने लिखा और संगीतबद्ध किया है, जबकि इसे दिलजीत दोसांझ ने अपनी आवाज़ दी है। वीडियो का निर्माण एवी स्रा ने किया है। दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने नए एलबम ऑरा को लेकर खूब चर्चा में हैं। इससे पहले 15 अक्टूबर को रिलीज हुए गाने हीरे कुफर करें में मानुषी छिल्लर ने अपने सिज़लिंग मूव्स से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया था। अब 20 अक्टूबर को रिलीज हुए चार्मर में सान्या मल्होत्रा ने उसी ऊंचे स्तर को और आगे बढ़ा दिया है।
वहीं, फिल्मों की बात करें तो सान्या मल्होत्रा को हाल ही में सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन, रोहित सराफ और जान्हवी कपूर के साथ देखा गया था। अब वह निर्देशक अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म बंदर में नजर आने वाली हैं।