जबलपुर, 3 सितंबर । कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी के 6 सितंबर को सिनेमाघरों में ऑल इंडिया रिलीज अटक गई है। मंगलबार को जबलपुर हाईकोर्ट में जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की युगल पीठ में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें यह साफ हो गया कि फिल्म को निर्धारित तारीख को रिलीज़ नहीं किया जा सकेगा। फिल्म से संबंधित कई गंभीर मुद्दों पर अभी भी विचार-विमर्श चल रहा है, और CBFC से यदि सर्टिफिकेट मिल गया तो उसके बाद ही इसकी नई रिलीज़ डेट तय की जाएगी। सुनवाई के दौरान सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने बताया कि अभी तक इस फिल्म को सर्टिफिकेट जारी नहीं किया गया है।
शासन की ओर से दी गई इस जानकारी के बाद अब यह पुख्ता हो चुका है कि 6 सितंबर को कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी रिलीज नहीं होगी, हालांकि, फिल्म से जुड़े समूह के वकील ने सर्टिफिकेट होने की बात कही। इस पर कोर्ट ने लंच के बाद सर्टिफिकेट पेश करने के लिए समय दिया लेकिन लंच के बाद हुई सुनवाई के दौरान भी वकील कोर्ट में फिल्म प्रसारण का सर्टिफिकेट पेश नहीं कर पाए। इमरजेंसी फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाने वाली भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में सिख समाज का विरोध जारी है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि फिल्म के जरिए किसी की भी भावनाओं को आहत न किया जाए इसलिए सभी जरूरी प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है और फिलहाल यह फिल्म रिलीज नहीं होगी।
उल्लेखनीय है कि अलग-अलग राज्यों में इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग करते हुए याचिकाएं लगाई गई हैं। मध्य प्रदेश सहित विभिन्न हाई कोर्ट में लगाई गई याचिका पर सुनवाई के कारण फिल्म की रिलीज पर सस्पेंस बढ़ गया है।