काठमांडू, 22 फरवरी । नेपाल के बजुरा और आसपास के जिलों में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई।
राष्ट्रीय भूकंप मापन एवं अनुसंधान केंद्र ने बताया कि पश्चिमी नेपाल के बजुरा जिले के हिमालयी ग्रामीण नगर पालिका और आसपास के जिलों में स्थानीय समयानुसार दोपहर 01 बजकर 45 मिनट पर 5.2 तीव्रता का भूकंप आया।
बजुरा के मुख्य जिला अधिकारी पुष्कर खड़का ने बताया कि भूकंप से कुछ हद तक नुकसान हुआ है। फिलहाल दो बाल विकास भवन और दो स्वास्थ्य चौकी की दीवारें क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली है। आसपास के कुछ घरों को भी नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि भूकंप के झटके लगने पर लोग घरों से बाहर निकल गए लेकिन कुछ समय बाद फिर लोग घरों में लौट गए। बजुरा निवासी पद्मराज न्यौपाने ने कहा कि उन्होंने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए।