अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बाद ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक पहुंचे इजराइल, नेतन्याहू के साथ चल रही है बैठक

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बाद ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक पहुंचे इजराइल, नेतन्याहू के साथ चल रही है बैठक

तेल अवीब, 19 अक्टूबर । ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक गुरुवार को इजराइल पहुंचे हैं। ऋषि सुनक इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बैठक कर रहे हैं। जिसके बाद वे राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से मुलाकात करेंगे। इससे पहले तेल अवीब पहुंच कर ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ब्रिटेन, इजराइल के साथ खड़ा है। एक दिन पहले ही बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजराइल दौरा पूरा कर वापस लौटे हैं।

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक बुधवार को बेन गुरियन हवाई अड्डे पर उतरे। यहां उन्होंने कहा कि ब्रिटेन भयावह आतंकवाद का सामना कर रहे इजराइल के साथ खड़ा है। सुनक के कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि क्षेत्र में जारी तनाव को बढ़ने से रोकने के लिए पीएम सुनक इजराइल के आसपास के कुछ दूसरे देशों की भी यात्रा कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजराइल पहुंचे थे। उन्होंने भी पीएम नेतन्याहू से मुलाकात के बाद हमास के हमले की कड़ी निदा करते हुए कहा कि हमास क्रूर आतंकी संगठन है, जिस तरह हमास ने इजराइल पर हमला किया वो मानवता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि हमास, फिलिस्तीन का प्रतिनिधित्व नहीं करता।

इजराइल-हमास युद्ध का आज 13वां दिन है और अबतक करीब 4900 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल पर हमास आतंकियों के हमले के साथ शुरू हुआ यह सिलसिला गाजा के अस्पताल में किए गए हमले में 500 लोगों की मौत तक पहुंच गया है।