यूक्रेन से एकजुटता दिखाने अचानक कीव पहुंचे बाइडन

यूक्रेन से एकजुटता दिखाने अचानक कीव पहुंचे बाइडन

कीव, 20 फरवरी । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को यूक्रेन की अघोषित यात्रा की। यूक्रेन पर रूस के हमले के एक साल पूरा होने से कुछ दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के लिए बाइडन की इस यात्रा को एकजुटता दिखाने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

बाइडन ने यूक्रेन की राजधानी में पांच घंटे से अधिक समय बिताया। उन्होंने मैरीन्स्की पैलेस में जेलेंस्की से मुलाकात की, देश के मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि दी और यहां अमेरिकी दूतावास के कर्मियों से मुलाकात की।

जेलेंस्की के साथ अपने बयान में बाइडन ने एक साल पहले बने डर के माहौल को याद किया जब आशंका थी कि रूस के हमले में यूक्रेन की राजधानी पर जल्द कब्जा हो सकता है।

बाइडन ने अमेरिकी और यूक्रेनी झंडों से सजे मंच से कहा, एक साल बाद, कीव दृढ़ता से खड़ा है। लोकतंत्र खड़ा है। अमेरिकी आपके साथ खड़े हैं और दुनिया आपके साथ खड़ी है। यूक्रेन युद्ध तेज होने की आशंकाओं के बीच बाइडन उसकी सहायता के लिए सहयोगी देशों को जोडऩे की खातिर प्रयासरत हैं।

जेलेंस्की सहयोगी देशों से वादों के मुताबिक शस्त्र आपूर्ति तेज करने पर जोर दे रहे हैं और पश्चिमी देशों का आह्वान कर रहे हैं कि यूक्रेन को लड़ाकू विमानों की आपूर्ति की जाए। हालांकि, बाइडन ने इससे इनकार किया है।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि उसने बाइडन के अमेरिका से प्रस्थान करने से कुछ ही देर पहले उनकी कीव यात्रा के बारे में मॉस्को को सूचित कर दिया था। यह इस तरह की किसी स्थिति से बचने के लिए किया गया जो दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच सीधे संघर्ष की आशंका पैदा करती हो।

बाइडन ने कीव में इस देश को आधा अरब डॉलर की अतिरिक्त अमेरिकी सहायता देने की घोषणा की। बाइडन ने संघर्ष जारी रहने के बीच यूक्रेन को अमेरिकी और अन्य सहयोगी देशों का समर्थन दोहराया।

जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने और बाइडन ने लंबी दूरी की क्षमता वाले हथियारों के बारे में बात की और उन शस्त्रों की भी बात की जिन्हें पहले यूक्रेन को नहीं भेजा गया, लेकिन अब उनकी आपूर्ति की संभावना है।

उन्होंने कहा, हमारी बातचीत बहुत लाभकारी रही।

बाइडन की कीव और उसके बाद वारसॅा की यात्रा से यह स्पष्ट होता है कि अमेरिका रूसी बलों को यूक्रेन से पूरी तरह खदेडऩे तक उसके साथ खड़ा होने को तैयार है।