काठमांडू, 11 मार्च । नेपाल में 14 साल के बाद त्रिभुवन विश्वविद्यालय और उससे संबंद्ध विभिन्न कॉलेजों में होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन के दौरान कई परिसरों में झड़प की खबरें आईं। इस दौरान कई छात्रों को गिरफ्तार किया गया। छात्र संघ चुनाव के लिए 19 मार्च को मतदान होगा।
काठमांडू में रत्नराज्य लक्ष्मी कॉलेज परिसर में झड़प के दौरान कई छात्रों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद विभिन्न कॉलेजों में उम्मीदवारों के नामांकन पर रोक लगा दी गई। स्वतंत्र छात्र गुट के कृष्ण प्रसाद हुमगाई ने कहा कि हार के डर से नामांकन पर रोक लगाई गई है। छात्र संघ चुनाव में भाग लेने के लिए 19 छात्र संघों और स्वतंत्र समूहों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि छात्र संघ चुनाव में राजनीतिक दलों से जुड़े संगठनों का प्रभाव कम होगा और स्वतंत्र गुटों का वर्चस्व स्थापित होगा।