काठमांडू, 05 मार्च । नेपाल में आज (रविवार) सुबह दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। काठमांडू घाटी से सटे काभ्रे जिले और पश्चिमी नेपाल के अछाम में सुबह भूकंप आया।
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप मापन और अनुसंधान केंद्र के अनुसार, काभ्रे में रिक्टर पैमाने पर 4.3 और अछाम में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए। अभी तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।