सूडान में तुर्किये के विमान पर फायरिंग

सूडान में तुर्किये के विमान पर फायरिंग

खार्तूम, 29 अप्रैल । कई दिन की शांति के बाद सूडान की राजधानी खार्तूम और उसके पड़ोसी शहर ओमडर्मन गोलीबारी और बम धमाकों से दहल गया। दो शीर्ष जनरलों की वर्चस्व की लड़ाई में यह अफ्रीकी देश दो हफ्ते से हिंसा की लपटों में घिरा हुआ है।

अब तक सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं। हजारों विदेशी नागरिक फंसे हुए हैं। सूडान में शुक्रवार को तुर्किये का एक विमान फायरिंग की चपेट में आ गया। यह विमान सूडान में फंसे तुर्किये के नागरिकों को लेने के लिए खार्तूम गया था। गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।