इस्लामाबाद, 21 अक्टूबर : अफगानिस्तान की सीमा से सटे मुल्क के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सेना ने मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया। सेना की आतंकवादियों से यह मुठभेड़ लक्की मारवात जिले के सेमु वांडा इलाके में हुई। पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के हवाले से यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी।
आईएसपीआर ने शुक्रवार को कहा कि सेना के खुफिया-आधारित ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए, जबकि एक को पकड़ लिया गया। यह आतंकवादी गोलीबारी में घायल हो गया। इनके पास से हथियार, उपकरण और विस्फोटकों का जखीरा बरामद हुआ है।