बांग्लादेश के चटगांव में तेज बरसात, अधिकांश हिस्सा जलमग्न

बांग्लादेश के चटगांव में तेज बरसात, अधिकांश हिस्सा जलमग्न

ढाका, 04 अगस्त । बांग्लादेश के चटगांव शहर का अधिकांश हिस्सा जलमग्न हो गया है। यहां गुरुवार आधीरात से मूसलाधार बारिश हो रही है। सुबह जब लोगों की आंख खुली तो घरों के सामने पानी भरा मिला। शहर के कई हिस्सों को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है।

हालात यह हैं कि चटगांव सिटी कॉरपोरेशन के मेयर रेजाउल करीम चौधरी के बहादरहाट स्थित आवास पर पानी घुस गया। मेयर के घर के सामने की सड़क पर जलस्तर घुटनों तक पहुंच गया।

बरसात से सबसे अधिक चकताई-खातूनगंज प्रभावित हुए हैं। यहां कई गोदामों में पानी घुस गया है। जलभराव से प्रभावित अन्य स्थानों में बकालिया मिया खान नगर, मास्टरपोल, चौक बाजार, शोलोशहर, हालीशहर, कॉमर्स कॉलेज, छोटा पोल और बड़ा पोल शामिल हैं। चटगांव में एक अगस्त से बरसात हो रही है।