काठमांडू, 30 जुलाई। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाली कांग्रेस के साथ गठबंधन बनने के बाद प्रदेश के राज्यपालों को बदलने से लेकर सभी मंत्रालयों के सचिवों तक का तबादला किया है। इसी क्रम में 18 देशों के राजदूतों की नियुक्तियां की गई हैं और पुलिस के आला अधिकारियों के भी तबादले किये गए हैं। प्रधानमंत्री ओली की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक ने माओवादी कोटे से तीन प्रदेशों के राज्यपाल को हटाकर उनके स्थान नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है।
सरकार के प्रवक्ता तथा सूचना एवं संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरूंग ने बताया कि बागमती, लुम्बिनी और कर्णाली प्रदेश के राज्यपाल को हटाने का निर्णय करते हुए उनके स्थान पर नई नियुक्ति की गई है। गुरूंग के मुताबिक बागमती में दीपक प्रसाद देवकोटा, लुम्बिनी में कृष्ण बहादुर घर्ती और कर्णाली में यज्ञराज जोशी को राज्यपाल नियुक्त किया गया है। सरकार ने मंत्रालय के सचिवों के भी बड़े पैमाने पर तबादले किये हैं। कैबिनेट की बैठक में 21 मंत्रालय के सचिवों का तबादला होने की जानकारी दी गई है। सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर गृह, वित्त, रक्षा, उद्योग, वाणिज्य, संचार, ऊर्जा, सामान्य प्रशासन सहित कई विभागों के सचिवों को भी बदल दिया गया है।
सरकार ने कल शाम ही 18 देशों के राजदूतों की भी नियुक्ति की है। कैबिनेट ने भारत, अमेरिका, चीन, रूस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा सहित 18 देशों के राजदूतों की नियुक्ति की है। इसी तरह सरकार ने माओवादी कोटे में पांच राजदूतों को वापस बुलाने का भी निर्णय किया है। ओली सरकार ने प्रचंड सरकार के समय हुए 11 देशों के राजदूतों की नियुक्ति को रद्द कर दिया है।