वाशिंगटन, 28 फरवरी । अमेरिकी प्रशासन ने सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका वैश्विक रणनीति में अहम साझेदार हैं। यह महत्वपूर्ण टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक समेत कई प्रमुख सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए भारत के लिए रवाना हो चुके हैं।
ब्लिंकन क्वाड (चतुष्पक्षीय संवाद समूह) मंत्रिस्तरीय बैठक में भी शामिल होंगे और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। क्वाड में अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा- भारत हमारा वैश्विक रणनीतिक साझेदार है। भारत के साथ हमारे व्यापक और गहरे रिश्ते हैं। द्विपक्षीय संबंधों और जी-20 से इतर बहुपक्षीय संबंधों को लेकर भी कई फैसले किए जाएंगे।
उन्होंने कहा- अमेरिका, भारत के साथ मुक्त और खुले हिंद-प्रशांत के दृष्टिकोण को साझा करता है। क्वाड के अलावा अन्य अंतरराष्ट्रीय समूहों के संदर्भ में भारत द्विपक्षीय रूप से अमेरिका का प्रमुख भागीदार है।
प्राइस ने कहा कि अमेरिका, भारत और संयुक्त अरब अमीरात ने हाल ही में आई2यू2 के बारे में महत्वपूर्ण बातचीत की है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आपने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दृढ़ता से यह कहते सुना है कि यह युद्ध का युग नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी के इस मत का अमेरिका मजबूती के साथ समर्थन करता है।
उल्लेखनीय है कि कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान की यात्रा के बाद ब्लिंकन भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचेंगे।