जोहान्सबर्ग, 22 अगस्त । भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच गए हैं। वाटरक्लूफ एयरफोर्स बेस स्थित हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) की शिखर बैठक में भाग लेने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार शाम को पहुंचे। वे तीन दिन तक दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे। हवाई अड्डे पर उनका विमान उतरते ही उनकी परंपरागत अगवानी की गयी। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग मौजूद रहे। इस दौरान मोदी ने लोगों का अभिवादन किया और हाथ भी मिलाया।
इससे पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया कि यह सम्मेलन सदस्य देशों को भविष्य के सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करने और संस्थागत विकास का जायजा लेने का उपयोगी अवसर प्रदान करेगा। वर्ष 2019 के बाद ब्रिक्स नेताओं का पहला आमने-सामने का शिखर सम्मेलन है। प्रधानमंत्री मोदी ने जानकारी दी कि वेब्रिक्स-अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ग्लोबल साउथ के लिए चिंता का सबब बने विभिन्न मुद्दों और विकास के अन्य क्षेत्रों पर चर्चा करने के वास्ते मंच प्रदान करेगा।
भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि वह कई अतिथि देशों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं, जिन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। साथ ही उन्होंने जोहान्सबर्ग में मौजूद नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने को लेकर भी उत्सुकता जाहिर की।