अम्मान, 12 सितंबर । जॉर्डन के स्वतंत्र चुनाव आयोग के अध्यक्ष मूसा मायता ने देश के 20वें संसदीय चुनाव के प्रारंभिक परिणामों की घोषणा बुधवार कर दी। इसमें इस्लामिक एक्शन फ्रंट सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उन्होंने कहा कि 138 सीटों वाले संसद के निचले सदन के लिए हुए चुनाव में 105 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया।