जापानी प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा 20-21 मार्च को भारत का करेंगे दौरा

जापानी प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा 20-21 मार्च को भारत का करेंगे दौरा

नई दिल्ली, 10 मार्च । जापानी प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा 20-21 मार्च को भारत का आधिकारिक दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विदेश मंत्रालय के अनुसार अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री किशिदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे। दोनों पक्ष आपसी हित के द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

साथ ही वे जी-7 और जी-20 की अपनी-अपनी प्रेसीडेंसी से जुड़ी प्राथमिकताओं पर भी विचार-विमर्श करेंगे।