नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स.) मैक्सिकन सीनेट की अध्यक्ष एना लिलिया रिवेरा ने शुक्रवार को पी20 शिखर सम्मेलन के इतर नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राखी बांधी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके सिर पर हाथ रख आशीर्वाद दिया और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन स्वीकार किया।
उल्लेखनीय है कि मैक्सिकन सीनेट की अध्यक्ष एना लिलिया रिवेरा पी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दिल्ली आई हैं। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दो दिवसीय पी20 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया है।