नेपाल: राजधानी काठमांडू समेत पहाड़ी इलाकों में होली की धूम

काठमांडू, 6 मार्च । नेपाल के पहाड़ी इलाकों में आज सोमवार को होली मनाई जा रही है। काठमांडू घाटी और पहाड़ी जिलों में रंग-अबीर लगाकर हर्षोल्लास से होली मनाने की परंपरा है।

यह पर्व हर साल फाल्गू पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। सड़कों, पार्कों और खेल के मैदानों में इकट्ठा होकर लोग होली मना रहे हैं। युवा वर्ग में होली को लेकर खासा उत्साह रहता है।

नेपाल के विभिन्न संगठनों ने भी होली पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया है। काठमांडू के प्रमुख स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में युवाओं की अच्छी-खासी उपस्थिति देखी जा सकती है।

होली पर नशे की हालत में वाहन चलाने के खतरों को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग पर कड़ाई कर दी है। नेपाल के तराई जिलों में कल मंगलवार को होली मनाई जाएगी। कल उस क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश है।