काठमांडू, 29 अप्रैल । नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड का मई में प्रस्तावित भारत दौरा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। नेपाल में बजट की तैयारियों के चलते प्रधानमंत्री का यह दौरा स्थगित किया गया है। उनका यह दौरा अब जून महीने में होने की संभावना है।
नेपाल के विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री प्रचंड के दौरे को लेकर दोनों पक्षों ने तैयारियां तेज कर दी थीं, लेकिन इस प्रस्तावित दौरे की तारीख दोनों पक्षों के लिए अनुकूल नहीं होने के कारण इसे फिलहाल स्थगित किया गया है। नेपाल में बजट की तैयारी तेज होने के कारण प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा है कि वह मई महीने के बाद ही भारत का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री प्रचंड अब जून महीने में भारत जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि इस बार प्रधानमंत्री बनने के करीब पांच महीने के बाद भी प्रचंड अभी तक किसी देश के दौरे पर नहीं गए हैं। उन्हें चीन ने अपने यहां आमंत्रित किया है। हालांकि, प्रचंड इस बार बतौर प्रधानमंत्री पहला विदेश दौरा भारत का करना चाहते हैं।