संयुक्त राष्ट्र महासभा में नेपाल के प्रधानमंत्री का संबोधन, कहा- देश में शांति स्थापना के लिए प्रतिबद्ध

संयुक्त राष्ट्र महासभा में नेपाल के प्रधानमंत्री का संबोधन, कहा- देश में शांति स्थापना के लिए प्रतिबद्ध

काठमाडू, 22 सितंबर । नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए संबोधन में देश में जारी शांति प्रक्रिया को अंतिम निष्कर्ष तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता दोहराई है। प्रचण्ड ने विश्व समुदाय को भरोसा दिलाया कि शांति प्रक्रिया में सभी पक्षों के साथ न्याय होगा।

प्रचण्ड ने कहा कि उनकी सरकार शांति प्रक्रिया को पूरा करने की दिशा में सक्रिय है। देश के भीतर और बाहर भी समझदारी विकसित करने का प्रयास किया जा रहा। उन्होंने विश्व समुदाय से इसमें मदद करने की अपील की। प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने कहा कि शांति प्रक्रिया से संबंधित सत्य निरूपण विधेयक तथा संक्रमणकालीन न्याय संबंधी विधेयक संसद में पेश किया जा चुका है। उन्होंने विश्व समुदाय को इस बात के लिए आश्वस्त किया कि गम्भीर आपराधिक मामलों के दोषियों को आम माफी नहीं दी जाएगी।