नेपाल में जीप दुर्घटना, दो की मौत, 11 घायल

नेपाल में जीप दुर्घटना, दो की मौत, 11 घायल

काठमांडू, 05 मार्च । नेपाल के ओखलढुंगा जिले में रविवार को हुई जीप दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। यह जीप चिशंखुगाड़ी ग्रामीण नगर पालिका के 3 दियाले से जा रही थी।

ओखलढुंगा जिले की सहायक मुख्य जिला अधिकारी संध्या सिगडेल के अनुसार, मृतकों में 52 वर्षीय मीन बहादुर श्रेष्ठ और 70 वर्षीय भक्त बहादुर थापा शामिल हैं। सिगडेल ने बताया कि घायलों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर इलाज के लिए काठमांडू भेजा गया है। ओखलढुंगा नेपाल का एक दूरस्थ पहाड़ी जिला है।