नेपाल में सोना तस्करी मामले को लेकर सोमवार को भी बाधित रहा संसद सत्र

नेपाल में सोना तस्करी मामले को लेकर सोमवार को भी बाधित रहा संसद सत्र

काठमांडू, 31 जुलाई । नेपाल के सोना तस्करी मामले में विपक्ष ने संसदीय समिति के गठन की मांग करते हुए सोमवार को संसद सत्र बाधित कर रखा है। विपक्षी सीपीएन (यूएमएल) के हंगामे से सोमवार को भी संसद सत्र नहीं हो सका। प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड और यूएमएल अध्यक्ष केपी शर्मा ओली के बीच बैठक में सहमति नहीं बन सकी। ओली ने उच्च स्तरीय समिति बनाने का रुख बरकरार रखा है।

नेपाल में 100 किलो सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार चीनी नागरिकों और अन्य देशों के चीनी मूल के नागरिकों के संबंध माओवादी नेताओं से जुड़ने के बाद यूएमएल ने खुद को और मजबूती से पेश करना शुरू कर दिया है। सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार दाबा छिरिंग से संबंध लगने के आरोप पर सीपीएन (माओवादी सेंटर) के उप महासचिव वर्षमान पुन ने एक उच्च स्तरीय जांच समिति के गठन की मांग की है। उन्होंने सोमवार को माओवादी सेंटर की आधिकारिक बैठक में दावा किया कि सोना तस्कर से उनका कोई संबंध नहीं है। प्रधानमंत्री और माओवादी सेंटर के अध्यक्ष प्रचंड संसदीय समिति बनाने पर सहमत नहीं हुए हैं। वह चाहते हैं कि सोना तस्करी की जांच राजस्व जांच विभाग से कराई जाए।

नेपाल के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हांगकांग के रास्ते हवाई मार्ग से आया 100 किलोग्राम सोना 19 जुलाई को सीमा शुल्क चौकी पार करने के बाद बरामद किया गया था। ब्रेक शूज में छिपाकर लाए गए सोने की तस्करी में चीनी गिरोह की संलिप्तता का खुलासा हुआ है। उच्चतम राजनीतिक स्तर पर उनके संबंध की जांच चल रही है।