इजराइल के बंकर में छिपे नेपाली नागरिकों से प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने की टेलीफोन वार्ता

इजराइल के बंकर में छिपे नेपाली नागरिकों से प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने की टेलीफोन वार्ता

काठमांडू, 09 अक्टूबर । युद्धग्रस्त इजराइल में हमास के लगातार हमलों से सुरक्षित बचने के लिए बंकरों में छिपे नेपाली छात्रों से प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने टेलीफोन पर वार्ता की है। दोनों ने ही नेपाली छात्रों को जल्द ही सुरक्षित वापस लाने का आश्वासन दिया है।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचंड ने बंकर में छिपे छात्रों को फोन कर उनके सुरक्षित वापसी के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने फंसे छात्रों से कहा कि इजराइल से कई स्तर पर वार्ता की जा रही है। जैसे ही कोई रास्ता निकलता है, वैसे ही उनकी स्वदेश वापसी कराई जाएगी।

प्रधानमंत्री प्रचंड ने यह भी कहा कि उनकी सरकार इजराइली सरकार के संपर्क में है। नेपाल के विदेश मंत्री की इजराइल के विदेश मंत्री से लगातार बातचीत हो रही है और नेपाली नागरिकों को सुरक्षित वापसी की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने नेपाली छात्रों को यह भी जानकारी दी कि उनके ही विषय पर औपचारिक निर्णय करने के लिए कैबिनेट की आपातकालीन बैठक और उसके ठीक बाद सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।

प्रधानमंत्री से पहले विदेश मंत्री एनपी साउद ने भी इन छात्रों से बातचीत की। विदेश मंत्री ने इन छात्रों को नेपाल स्थित इजराइली दूतावास, इजराइल के विदेश मंत्री से हो रही बातचीत का ब्यौरा देते हुए सरकार की तरफ से उनकी सुरक्षित वापसी के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जैसे ही इजराइल से विमान को उतारने की अनुमति मिल जाती है, वैसे ही नेपाल से विशेष विमान भेज कर सभी फंसे नागरिकों को वापस लाया जाएगा।