काठमांडू, 09 मार्च । नेपाल में गुरुवार को राष्ट्रपति पद पर निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब उप राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। सीपीएन (एमसी) के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन ने उप राष्ट्रपति चुनाव में जनता समाजवादी पार्टी (जसपा) के नेता रामसहाय प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाने पर सहमति जताई है।
जसपा की गुरुवार को हुई बैठक में यादव को उप राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया। इससे पहले सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दलों की बैठक में उप राष्ट्रपति पद के लिए जसपा उम्मीदवार को समर्थन देने पर सहमति बनी थी।
रामसहाय प्रसाद यादव बारा संसदीय क्षेत्र के सांसद हैं। पिछले साल हुए संसदीय चुनाव में वह इस सीट से दूसरी बार निर्वाचित हुए थे। उनके उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित होने के बाद बारा संसदीय क्षेत्र पर उपचुनाव कराया जाएगा। पिछले संसदीय चुनाव में पराजय का स्वाद चखने वाले जसपा अध्यक्ष उपेंद्र यादव को इस सीट से उम्मीदवार बनाने की तैयारी है। उपेंद्र यादव को सीके राउत ने सप्तरी निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 से संसदीय चुनाव में हराया था।
उल्लेखनीय है कि उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए 17 मार्च को मतदान होगा। इस चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तारीख 13 मार्च है।