रूस ने पाकिस्तान को दो सप्ताह में दूसरी बार कच्चा तेल भेजा

रूस ने पाकिस्तान को दो सप्ताह में दूसरी बार कच्चा तेल भेजा

कराची, 20 जून । रूस ने अनुबंध के तहत पाकिस्तान को दो सप्ताह में दूसरी बार कच्चा तेल भेजा है। पहली खेप में रूस ने 45,142 टन कच्चा तेल भेजा था। मंगलवार को पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची बंदरगाह पर 56,000 टन कच्चा तेल से भरा एक और जहाज (क्लाइड नोबल) पहुंचा।

कराची पोर्ट ट्रस्ट ने (केपीटी) ने कहा कि क्लाइड नोबल बंदरगाह पर ऑयल पियर-3 पर पहुंच गया। इसे भी पाकिस्तान रिफाइनरी लिमिटेड तक पहुंचाया जाएगा। कच्चे तेल का वितरण अगले 24 घंटों के भीतर शुरू हो जाएगा।