नेपाल में सरकार गठन के सात महीने बाद संसदीय समितियों को मिली पूर्णता

नेपाल में सरकार गठन के सात महीने बाद संसदीय समितियों को मिली पूर्णता

- नेपाली कांग्रेस को तीन संसदीय समिति की अध्यक्षता मिली

- विपक्षी नेकपा एमाले को दो समितियों की अध्यक्षता मिल पाई

काठमांडू, 28 अगस्त । नेपाल में सरकार गठन के सात महीने के बाद संसदीय समितियों को पूर्णता मिल पाई है। सत्तारूढ़ घटक दल और विपक्षी दलों के बीच सहमति के बाद दस संसदीय समिति के अध्यक्षों का चयन सर्वसम्मति से हो गया है।

सत्ताधारी दल और प्रतिपक्षी दल के बीच समिति की अध्यक्षता को लेकर सहमति जुटने के बाद आज पहली बार संसदीय समिति की बैठक हो पाई। सबसे बडे दल नेपाली कांग्रेस को तीन संसदीय समिति की अध्यक्षता मिली, तो प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेकपा एमाले को दो समितियों की अध्यक्षता मिल पाई है। सत्ता का नेतृत्व कर रही माओवादी सहित छोटे दलों को एक एक संसदीय समिति के अध्यक्ष पद पर संतोष करना पड़ा।

नेपाली कांग्रेस के तरफ से अर्थ समिति में सांसद संतोष चालिसे, राज्य व्यवस्था तथा सुशासन समिति में रामहरि खतिवडा तथा कृषि, सहकारी तथा प्राकृतिक स्रोत समिति में सांसद डा आरजू राणा देउवा अपने अपने समिति में अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह माओवादी की विमला सुवेदी को कानून न्याय तथा मानवाधिकार समिति के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुईं है़।

प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेकपा एमाले के तरफ से सार्वजनिक लेखा समिति में सांसद ऋषिकेश पोखरेल और महिला तथा सामाजिक मामला समिति में सांसद किरण साह निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह अन्तरराष्ट्रीय संबंध और पर्यटन में जनता समाजवादी पार्टी के सांसद राजकिशोर यादव, उद्योग, वाणिज्य, श्रम तथा रोजगार समिति में सांसद अब्दुल खान निर्वाचित हुए हैं। पूर्वाधार विकास समिति में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के सांसद दीपक सिंह और शिक्षा स्वास्थ्य व सूचना प्रविधि समिति में एकीकृत समाजवादी पार्टी के सांसद भानुभक्त जोशी संसदीय समिति के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं।