दक्षिण कोरिया का दावा- यूक्रेन-रूस युद्ध में उत्तर कोरिया के 600 सैनिक मारे गए

दक्षिण कोरिया का दावा- यूक्रेन-रूस युद्ध में उत्तर कोरिया के 600 सैनिक मारे गए

सियोल, 30 अप्रैल । संसदीय खुफिया समिति के पीपुल पावर पार्टी के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि ली सेओंग-क्वेन ने राष्ट्रीय खुफिया सेवा के ताजा आंकड़ों के हवाले दावा किया है कि यूक्रेन के विरुद्ध रूस के युद्ध में कम से कम 600 उत्तर कोरियाई सैनिक मारे गए और 4,100 से अधिक घायल हुए।

द कोरिया हेराल्ड अखबार के अनुसार बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में ली सेओंग-क्वेन ने कहा कि उत्तर कोरिया ने इस युद्ध के लिए लगभग 15 हजार सैनिक भेजे। उनमें लगभग 600 मारे गए और 4,100 घायल हुए। ली ने संवाददाता सम्मेलन से पहले राष्ट्रीय खुफिया सेवा के अधिकारियों की बंद कमरे में आयोजित बैठक में हिस्सा लिया। ली ने कहा कि जनवरी से मार्च के बीच 4,100 घायल सैनिकों में से लगभग आधे को विमान या ट्रेन के माध्यम से उत्तर कोरिया वापस भेजा गया।

राष्ट्रीय खुफिया समिति में शामिल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ कोरिया के प्रतिनिधि किम ब्युंग-की ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सैनिकों की तैनाती के बदले में रूस ने उत्तर कोरिया को सैन्य और वित्तीय सहायता से पुरस्कृत किया है। उत्तर कोरिया ने सैनिकों और श्रमिकों के अलावा रूस को अरबों डॉलर की मिसाइलें और तोपें भी प्रदान की हैं। उत्तर कोरिया वर्तमान में अपने पर्यटन और ऊर्जा उद्योगों के आधुनिकीकरण में मदद के लिए रूस से बातचीत कर रहा है। रूस से उत्तर कोरिया को टोही उपग्रहों, ड्रोन और विमान रोधी मिसाइलों से संबंधित सैन्य तकनीक भी मिल रही हैं।