अंकारा, 1 अक्टूबर। तुर्किये की राजधानी अंकारा में रविवार को संसद की कार्यवाही फिर से शुरू होने के बाद एक आत्मघाती हमले में दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए। इसी हमले में एक हमलावर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे हमलावर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।
मंत्री अली येरलिकाया ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि गृह मामलों के मंत्रालय के समीप हुए इस हमले में दो पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं। कुर्दिश और वाम चरमपंथी समूहों तथा इस्लामिक स्टेट समूह ने अतीत में देशभर में इस तरह के घातक हमलों को अंजाम दिया है। येरलिकाया ने बताया कि हमलावर एक वाहन से घटनास्थल पर पहुंचे थे।
तुर्किश ग्रैंड नेशनल असेंबली और अन्य सरकारी इमारतों के समीप बम निरोधक दस्ता पहुंचा है और पुलिस ने इलाके की ओर आने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक धमाके में घायल हुए दोनों पुलिस अधिकारियों का इलाज एक अस्पताल में किया जा रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।