अलास्का में मिले ट्रम्प और पुतिन, यूक्रेन युद्ध पर समाधान की कोशिश

अलास्का में मिले ट्रम्प और पुतिन, यूक्रेन युद्ध पर समाधान की कोशिश

Trump Putin Alaska Summit : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन की बहुचर्चित बातचीत खत्म हो चुकी है।

दोनों हवाई अड्डे पर एक साथ मिले और फिर एक ही कार में सवार होकर वार्ता स्थल की ओर रवाना हुए। बातचीत में अमेरिकी विेदेश सचिव मार्क रूबियो और रुस के विदेश मंत्री सर्गेई रूबियो भी सम्मिलित थे।

बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध को 3 साल से ज़्यादा हो गए हैं और अब इस युद्ध को रोकने की कोशिशें तेज़ हो गई हैं। डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग रुक जाए। अब पुतिन के दिमाग में क्या है? वो क्या सोचकर इस मीटिंग में आ रहे हैं? दुनियाभर की निगाहें इस मीटिंग पर जमी हुई हैं।

ये मीटिंग सिर्फ रूस और यूक्रेन के लिए ही नहीं, बल्कि 4 देश -भारत, अमेरिका, रूस और यूक्रेन के लिए बड़ी अहमियत रखती है। अमेरिका के अलास्का प्रांत की राजधानी एंकोरेज में ये मीटिंग होगी. इस मीटिंग में शामिल होने से पहले ट्रंप ने कहा कि वे रूस-यूक्रेन युद्ध में आज ही युद्धविराम देखना चाहते हैं.

बातचीत से पहले रवाना होते समय अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने पहले ही कह दिया है कि यदि बातचीत उनके मुताबिक नहीं हुई तो वे बीच में ही वापस आ सकते हैं। बातचीत के लिए तैयार मंच के बैकग्राउंड पर पहले से ही लिखा गया है - अलास्का2025, पर्सयूरिंग पीस अर्थात शांति की कोशिश।