काठमांडू, 17 अक्टूबर । संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एन्टोनियो गुटेरस 29 अक्टूबर से चार दिवसीय नेपाल दौरे पर काठमांडू पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचंड के निमंत्रण पर महासचिव गुटेरस काठमांडू में उच्च स्तरीय राजनीतिक मुलाकात करने के अलावा कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
इससे पहले महासचिव गुटेरस की नेपाल यात्रा 13-16 अक्टूबर तक तय थी, लेकिन इजरायल-फिलिस्तीन के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनने के कारण उनका दौरा स्थगित हो गया था। गुटेरस का यह पहला नेपाल दौरा है। सितम्बर के महीने में नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने न्यूयार्क पहुंचे थे, तो उसी समय उन्होंने महासचिव गुटेरस को नेपाल आने का निमंत्रण दिया था।
प्रधानमंत्री के निजी सचिव गंगा दाहाल ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव 29 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक नेपाल यात्रा पर रहेंगे। दाहाल के मुताबिक इस भ्रमण के दौरान महासचिव के साथ नेपाल की शांति प्रक्रिया, जलवायु परिवर्तन, अल्प विकसित राष्ट्रों की स्तरोन्नति में नेपाल की भूमिका पर चर्चा की जाएगी। निजी सचिव गंगा दाहाल ने कहा कि शांति प्रक्रिया के मुद्दे पर सभी दल के शीर्ष नेताओं के साथ सामूहिक चर्चा कराने की भी तैयारी है।
अपने नेपाल भ्रमण के दौरान संयुक्त राष्ट्र के महासचिव गुटेरस का नेपाली संसद को संबोधित करने का भी कार्यक्रम रखा गया है। गंगा दाहाल ने बताया कि 30 अक्टूबर को महासचिव संसद के दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करने वाले हैं।