वाशिंगटन, 28 फ़रवरी । अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन बुधवार, एक मार्च को तीन दिवसीय भारत यात्रा के लिए अमेरिका से रवाना हो चुके हैं। वे कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान होते हुए भारत पहुंचेंगे। यात्रा शुरू करते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस यात्रा के दौरान उनका जोर एशियाई साझेदारी बढ़ाने पर रहेगा। उनकी यात्रा की शुरुआत से पहले अमेरिका ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर प्रशंसा की है।
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हवाई जहाज पर सवार होने से पहले का चित्र ट्वीट कर लिखा कि वे कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान व भारत की यात्रा पर जा रहे हैं। विदेश मंत्री के रूप में कजाकिस्तान व उज्बेकिस्तान की यह उनकी पहली यात्रा होगी। मध्य एशियाई देशों के बीच साझेदारी बढ़ाने की बात करते हुए उन्होंने लिखा कि कजाकिस्तान व उज्बेकिस्तान की यात्रा समाप्त कर वे जी-20 मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए भारत जाएंगे। तीन दिवसीय भारत यात्रा पर ब्लिंकन जी-20 विदेश मंत्रियों की बैठक के साथ क्वाड देशों की मंत्रिस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे। साथ ही भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ उनकी द्विपक्षीय मुलाकात भी होगी।
इस बीच ब्लिंकन की रवानगी से पहले अमेरिका ने भारत और भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि भारत अमेरिका का एक वैश्विक रणनीतिक साझेदार है। दोनों देश एक मुक्त और खुले भारत-प्रशांत क्षेत्र के दृष्टिकोण को साझा करते हैं। क्वाड के साथ-साथ अन्य अंतरराष्ट्रीय समूहों के संदर्भ में भारत द्विपक्षीय रूप से हमारा एक प्रमुख भागीदार है।
मीडिया के सवालों के जवाब में नेड प्राइस ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साफ तौर इस युग के युद्ध का युग न होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से रूस नियम-आधारित आदेश और सिद्धांतों को चुनौती दे रहा है। रूस अंतरराष्ट्रीय कानूनों, सिद्धांतों और मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है। अमेरिका इन मुद्दों पर भारत सहित अपने अन्य भागीदारों के साथ चर्चा करना जारी रखेगा।