लाहौर, 08 जुलाई । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले की भलवाल तहसील में सरकारी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पास शनिवार सुबह एक वाहन का गैस सिलेंडर फटने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी रेस्क्यू 1122 नियंत्रण कक्ष ने दी।
रेस्क्यू 1122 नियंत्रण कक्ष का कहना है कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 14 घायलों में सात की हालत गंभीर है। उन्हें भलवाल तहसील मुख्यालय के अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। मृतकों में सिर्फ दो की पहचान हो सकी है। बताया गया है कि यह वाहन गारा ब्रदर्स ट्रांसपोर्ट का है। यह हादसा उसके तरलीकृत पेट्रोलियम गैस सिलेंडर में अचानक गैस रिसाव के कारण आग लगने से हुआ।