जम्मू, 9 फरवरी । जम्मू कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। गुरूवार सुबह से ही प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आसमान में बादल छाए हुए हैं तथा हल्की बारिश भी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर में बारिश तथा बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अगले 24 घंटों के दौरान घाटी में हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी और जम्मू संभाग में बारिश की संभावना है।
इस बीच श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में शून्य से नीचे 2.4 और गुलमर्ग में शून्य से नीचे 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू में न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री, कटरा में 9.1, बटोटे में 5.7, बनिहाल और भद्रवाह में न्यूनतम तापमान क्रमशः 2.6 और 3.7 डिग्री दर्ज किया गया।
इसके अलावा लद्दाख के कारगिल में शून्य से नीचे 15 और लेह में शून्य से नीचे 10 डिग्री सेल्सियस रहा।