10 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में बारिश होने का कोई पूर्वानुमान नहीं

श्रीनगर, 03 दिसंबर । जम्मू कश्मीर में पड़ रही कड़ाके की ठंड़ के बीच प्रदेश में 10 दिसंबर तक बारिश होने का कोई पूर्वानुमान नहीं है। इसी बीच प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जम्मू संभाग में रात और सुबह कड़ाके की ठंड के बाद दिन में चटक धूप निकल रही है जिससे लोगों को दिन में ठंड से राहत मिल रही है।

स्थानीय मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुलमर्ग और पहलगाम कश्मीर घाटी में सबसे ठंडे रहे। दोनों स्थानों का न्यूनतम तापमान एक समान शून्य से नीचे 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी बीच श्रीनगर सहित कई स्थानों पर पारा हिमांक बिंदु से ऊपर रहा, श्रीनगर का न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस जबकि कोकरनाग में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार शुष्क और बादलयुक्त मौसम की स्थिति 10 दिसंबर तक जारी रहेगी।