सुकमा में 15 लाख के इनामी 16 नक्सलियों ने एक भरमार बंदूक के साथ किया आत्मसमर्पण

सुकमा में 15 लाख के इनामी 16 नक्सलियों ने एक भरमार बंदूक के साथ किया आत्मसमर्पण

सुकमा, 24 मार्च । जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत शुक्रवार को 15 लाख के इनामी 16 नक्सलियों ने एक भरमार बंदूक के साथ आत्मसमर्पण किया है। इस मौके पर सीआरपीएफ की 74वीं वाहिनी के कमान्डेंट डीएन यादव, सीआरपीएफ की 226वीं वाहिनी के कमान्डेंट कुलदीप कुमार जैन, 74वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी संदीप बिजानिया, किरण चव्हाण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन किरण चव्हाण उपस्थित रहे।

आत्मसमर्पण करने वालों में आठ लाख का एक, पांच लाख का एक, एक लाख के दो इनामी नक्सली हैं। प्रतिबंधित नक्सली संगठन के कुल 16 नक्सलियों ने आज पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन कार्यालय में किया है। नक्सलियों को आत्मसमर्पण कराने में थाना चितांगुफा, थाना पोलमपल्ली, थाना तोगंपाल जिला बल, 74वीं वाहिनी, 131वीं वाहिनी, 226वीं वाहिनी सीआरपीएफ के आसूचना शाखा का संयुक्त प्रयास रहा।