रांची में नाबालिग के अपहरण का आरोपित गिरफ्तार

रांची में नाबालिग के अपहरण का आरोपित गिरफ्तार

रांची, 31 अगस्त । जिले की बुंडू थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरण मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। साथ ही नाबालिग को सकुशल बरामद किया है। आरोपित को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी संजीव कुमार ने गुरुवार को बताया कि नाबालिग को बहला फुसलाकर उसे बेचने के इरादे से अपहरण किया गया था। बच्ची का परिवार मूल रूप से सोनाहातू का रहने वाला है। उसके माता-पिता बुंडू के महावीर मंदिर में एक किराए के मकान में रह कर काम करते है। उन्होंने बताया कि तमाड़ थाना क्षेत्र के जानूमपीढ़ी गांव का निवासी आरोपित बिराजी मछुआ तथा उसकी पत्नी भी इस मामले में शामिल है। उसे भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

मामला 27 अगस्त के दिन का है। नाबालिग के अभिभावक काम करने बाहर गए हुए थे। इसी दौरान उसका रिश्तेदार विराजी मछुवा घर आया और बच्ची को बहला-फुसलाकर उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले के आलापुर थाना क्षेत्र में स्थित ईंट-भट्टे पर ले गया, जहां उसे बेचने की तैयारी कर रहा था।