लोहरदगा, 11 अक्टूबर । अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कस्तूवरबा गांधी सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस न्यू रोड लोहरदगा में समाज कल्याण विभाग की ओर से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के प्रचार-प्रसार एवं जागरुकता के लिए रैली निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने दीप प्रज्वलित कर की।
उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले के संबंध में कहा कि वह भारत की पहली महिला शिक्षिका थीं, जिन्होंने महिलाओं के शिक्षा के लिए प्रथम महिला विद्यालय महाराष्ट्र के पुणे जिले में भिड़ेवाडा नामक स्थान में खोली।उस वक्त सावित्री बाई फुले मात्र 17 वर्ष की थी और ज्योतिबा फुले की उम्र 22 वर्ष थी। उन्होंने कहा कि इतिहास से प्रेरणा लेकर आप भी शिक्षा प्राप्त करें और आगे बढ़े। साथ ही अन्य को भी जागरूक करें।
इस मौके पर अन्य लोगों ने भी विचार व्यक्त किए।