सयाल खदान में माइनिंग कंपनी की मशीन में अपराधियों ने लगाई आग

सयाल खदान में माइनिंग कंपनी की मशीन में अपराधियों ने लगाई आग

रामगढ़, 09 नवंबर । लवी को लेकर अपराधियों ने एक बार फिर रामगढ़ जिले को अपना निशाना बनाया है। जिले के पतरातू प्रखंड अंतर्गत सायल खदान में अपराधियों ने एक माइनिंग कंपनी की ड्रिल पोकलेन मशीन में आग लगा दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दर्शन का माहौल बन गया है। हालांकि इस मामले पर पुलिस ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

सयाल 10 नंबर खदान में आर ए माइनिंग कंपनी का ड्रिल पोकलेन मशीन में बुधवार रात अपराधियों ने आग लगाकर तांडव मचाया। अपराधियों ने इस वारदात को लेवी वसूलने की नीयत से अंजाम दिया है। लेकिन इस मुद्दे पर ना तो कंपनी का कोई प्रतिनिधि और ना ही पुलिस खुलकर सामने आ रहे हैं।