गिरिडीह, 29 अगस्त । भाजपा के प्रदेश प्रभारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने मंगलवार को राज्य के सत्तापक्ष द्वारा बाबूलाल मरांडी पर लगाए गए आरोप को लेकर हेमंत सरकार पर हमला बोला।
वाजपेयी ने ईसरी में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि खुद ईडी के डर से भागा-भागा फिरने वाले हेमंत सोरेन बाबूलाल मरांडी पर बेतुका, अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल भ्रम फैलाकर जनता को दिग्भ्रमित किया जा रहा। सरकार में हिम्मत है और आरोप में दम है तो उनके पास जितनी जांच एजेंसियां हैं उससे जांच कराएं और दोषियों को सजा दें। उन्हें ऐसा करने से कौन रोक रहा है? बाबूलाल मरांडी भागने वाले नेता नहीं है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट भी कहेगा कि जाकर ईडी के सवालों का जवाब दें। साथ ही कहा कि दरअसल हेमंत सरकार बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा को मिल रहे व्यापक जन समर्थन से घबरा गई है। संथाल परगना की जनता ने लाखों की संख्या में यात्रा में शामिल होकर सरकार की नींद हराम कर दी है। इसलिए सत्ता पक्ष बौखलाया है और मरांडी पर आरोप लगा रहा है। हेमंत सरकार ने पिछले साढ़े तीन वर्षों में केवल राज्य के खान, खनिज, बालू ,पत्थर, जमीन को लूटा है। यह भ्रष्टाचार की बात अब गांव-गांव तक पहुंच चुकी है।
वाजपेयी ने कहा कि हेमंत सरकार ने अपने एक भी वायदे को पूरा नहीं किया। उल्टे पिछली रघुवर सरकार की कल्याणकारी योजनाएं एक रुपये में महिलाओं के नाम रजिस्ट्री, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में प्रतिवर्ष 25 हजार रुपये किसानों के खाते में भेजना जैसी योजनाओं को बंद कर दिया। डबल सिलिंडर, गैस चूल्हा योजना भी बंद। उन्होंने कहा कि राज्य में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा। पुलिस अधिकारी अपराधियों, भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे हैं। ऐसी विकास विरोधी राज्य सरकार को प्रदेश की जनता समझ चुकी है। इस सरकार को उपचुनाव में जनता करारा जवाब देगी।