खूंटी, 15 सितंबर । जिले में कार्यरत स्वयंसेवी संस्था लीड्स के तत्वावधान में मुरहू प्रखंड के लीड्स रिसोर्स सेंटर पेरका में शनिवार को रेस परियोजना के तहत युवाओं का तकनीकी प्रशिक्षण और उद्यमशीलता निर्माण को लेकर आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत हुई। प्रशिक्षण चार चरणों में होगा। इसका समापन छह अक्टूबर को होगा।
कार्यक्रम का उद्घाटन लीड्स के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर महेंद्र कुमार, ट्रेनर करम टोप्पो, मनीष सिंह, परियोजना के खूंटी डीपीएम अनंत कुमार तांती और नंदलाल मांझी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में खूंटी जिले मुरहू, सिमडेगा जिले के कोलेबिरा, रांची के नामकुम और गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड से एक सौ युवाओं को स्वच्छ ऊर्जा आधारित तकनीकी प्रशिक्षण दिया जायेगा। ट्रेनिंग के पश्चात प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार शुरू करने के लिए सर्टिफिकेट और टूल कीट दिये जाएंगे।
प्रशिक्षण के पहले चरण में चारों प्रखंड के 34 युवाओं ने भाग लिया। ट्रेनर करम टोप्पो ने युवाओं को बिजली के काम में लगने वाले उपकरण, बिजली वायरिंग, इसमें बरती जाने वाली सावधानियां आदि के बारे में सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सोलर सिंचाई पंप, सोलर जल मीनार, समरसेबल पंप, सरफेस पंप इंस्टॉल करना और मरम्मत करना, एसी और डीसी करेंट, कनेक्शन करना इन सभी विषयों पर युवाओं को प्रशिक्षण दिया। बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी के वरीय संकाय सुशील ने सफल उद्यमी बनने के गुण, बैंक से जुड़कर व्यवसाय के लिए ऋण योजना के बारे में जानकारी दी।