रांची, 02 सितम्बर । श्री श्याम मंदिर में सात सितम्बर को हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। शनिवार को जन्माष्टमी समारोह के संयोजक गौरव अग्रवाल मोनू ने बताया कि मंदिर परिसर को बैलून और फूलों से सजाया जाएगा। रात आठ बजे से विशेष भजन संकीर्तन का आयोजन होगा।
इस अवसर पर कोलकाता से मोहिनी केडिया अपने भजनों से खाटू नरेश को रिझाएंगी और भक्तों को भजनों की गंगा में डूबोएंगी। भजनों का कार्यक्रम रात 12 बजे तक चलेगा। जन्मोत्सव आरती रात 12 बजे और जन्मोत्सव विविध रूप से रात 12.10 बजे से मनाया जाएगा।