धनबाद के लोयाबाद में गैस सिलेंडर लदा ट्रक पलटा, रिसाव होने से मची भगदड़

धनबाद के लोयाबाद में गैस सिलेंडर लदा ट्रक पलटा, रिसाव होने से मची भगदड़

धनबाद, 30 अप्रैल । जिले के लोयाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंद्रा पंजाबी मोड़ के समीप रविवार को धनबाद कतरास मुख्य मार्ग पर सीएनजी गैस सिलेंडर लदा एक ट्रक (बीआर 01 जीके 5402) अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई।

ट्रक पलटने से गैस का रिसाव होने लगा, जिससे आसपास भगदड़ मच गई। पूरे क्षेत्र में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस व अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंची। पुलिस ने एहतियातन उक्त सड़क पर वाहनों का आवागमन को रोक दिया। इस घटना में ट्रक का ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे धनबाद स्थित एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया।