गिरिडीह में टैंकर से दो पिस्तौल बरामद

गिरिडीह, 15 सितम्बर । जिले के नक्सल प्रभावित मधुबन थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के जंगल में जमीन के भीतर से बरामद पानी के टैंकर की तलाशी में भारत में निर्मित दो पिस्तौल के साथ अन्य सामान भी मिला है।

सर्च ऑपरेशन टीम में शामिल सीआरपीएफ और पुलिस जवानों के मुताबिक दो असलहे टैंकर में मिले हैं। इस बाबत कोई पदाधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं है। बताया गया कि सर्च ऑपरेशन पीरटांड, मधुबन और डुमरी के इलाके में अभी जारी है।