गोड्डा, 1 सितंबर । बसंतराय थाना अंतर्गत पचुआकिता गौव में अपने नानी घर आए 23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान डोय गांव निवासी सियाराम तांती के पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है। बसंतराय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया है। बताया जाता है कि अमित कुमार गुरुवार की रात खाना खाकर सोने चले गया। अमित कुमार जब शुक्रवार सुबह नहीं उठा तो परिजन उठाने गये तो देखा कि कपड़े के फंदे से झूलते हुए पाया। लोगों की माने तो आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।