भोपाल, 13 नवंबर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गोधन पूजा के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश के माध्यम से प्रकृति के प्रति सनातन संस्कारों को जीवंत रखने और पर्यावरण बचाने की अपील की है।
मुख्यमंत्री शिवराज ने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर अपने शुभकामना संदेश में कहा कि प्रकृति एवं गोधन पूजा के पावन पर्व गोवर्धन पूजा की आप सबको अनंत शुभकामनाएं। पर्यावरण के प्रति जागृति का यह महापर्व प्रकृति के प्रति आदर और आभार व्यक्त करने का पर्व है। आइये, हम सब सनातन के संस्कारों को आत्मसात कर पहाड़ों, नदियों और वृक्षों के प्रति पूज्य भाव को परिष्कृत करें एवं इस पर्व के संदेश को जीवंत करें। ।।जय श्री कृष्ण।।