हरदा: पेड़ से टकराई कार 5 जिंदा जले

हरदा: पेड़ से टकराई कार 5 जिंदा जले

हरदा, 31 मई । हरदा जिले के टिमरनी से करताना जा रही कार के नौसर गांव में एक पेड़ से टकरा जाने के कारण कार में भीषण आग लग गई। जिससे कार में सवार पांच जिंदा लोग जल गए। जिसमें दो पुरूष दो महिला और एक बच्चा शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही टिमरनी पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतकों के शवों को मरचुरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है।

बताया जा रहा है कि यह भीषण दुर्घटना बुधवार सुबह 7 बजे की है। इंदौर पासिंग कार टिमरनी से करताना की तरफ जा रही थी जो कि चारखेड़ा के लोग बताये जा रहे हैं। वीडियो शूटिंग करने वाले थे। फलस्वरूप सवार सभी लोग जिंदा जल गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।