लोकसभा चुनावः मप्र की 9 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक 44.67 प्रतिशत वोटिंग

लोकसभा चुनावः मप्र की 9 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक 44.67 प्रतिशत वोटिंग

भोपाल, 7 मई । लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मध्य प्रदेश के नौ लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को सुबह 7 बजे से 20 हजार 456 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। प्रदेश की सभी 9 सीटों पर दोपहर एक बजे तक 44.67 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा राजगढ़ में 52.60 और सबसे कम भिंड में 37.37 फीसदी मतदान हुआ है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में प्रदेश के नौ संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। यहां शाम 6 बजे तक मतदान होगा। इन क्षेत्रों में 127 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

उन्होंने बताया कि सभी नौ संसदीय क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक 44.67 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजन ने बताया कि लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-1 मुरैना में 39.27 प्रतिशत, क्र.-2 भिण्ड (अजा) में 37.37 प्रतिशत, क्र.-3 ग्वालियर में 41.18 प्रतिशत, क्र.-4 गुना में 49.93 प्रतिशत, क्र.-5 सागर में 44.32 प्रतिशत, क्र.-18 विदिशा में 50.46 प्रतिशत, क्र-19 भोपाल में 40.41 प्रतिशत, क्र.-20 राजगढ़ में 52.60 प्रतिशत एवं क्र.-29 बैतूल (अजजा) में 48.26 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

मतदान रोकने से विवाद

मुरैना विधानसभा और नूराबाद थाना क्षेत्र के रनचोली गांव में मतदान से रोकने को लेकर दो समाजों के लोग आमने-सामने हो गए। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति की झोपड़ी में आग लगा दी। हंगामे के कारण आधे घंटे से अधिक समय तक मतदान रुका रहा। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

वोटिंग पर सवाल

वहीं, राजगढ़ लोकसभा के अंतर्गत आने वाले चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र बादौदा में 11 वोट डालने के बाद 50 वोट दिखाए जाने को लेकर सूचना मिली थी। जिस पर कलेक्टर से रिपोर्ट ली गई। उन्होंने पीठासीन अधिकारी और कांग्रेस के अभिकर्ता से चर्चा कर बताया कि ऐसा नहीं है।