मंदसौर, 12 जुलाई । जिले के मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र के गांव जोगनी गांव के किसान दुर्गाशंकर पाटीदार ने बुधवार को कीटनाशक पी लिया। परिजन गंभीर स्थिति में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। आत्महत्या के प्रयास के पहले किसान ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। इसमें दो व्यक्तियों पर सूदखोरी का आरोप लगाते हुए प्रताड़ित करने पर परेशान होकर कीटनाशक पीने का जिक्र किया है।
पुलिस के अनुसार, दुर्गाशंकर पाटीदार ने बुधवार को अपने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। पीड़ित ने आत्महत्या के प्रयास से पहले एक पत्र लिखा है, जिसमें बताया है कि पिपलियामंडी स्थित मीनाक्षी होटल के संचालक जस्सू सेठ और उसके बेटे धीरज अग्रवाल से ब्याज से 7 लाख रुपये लिए थे। इसके बदले वह 14 लाख दे चुका है। सूदखोरों ने उसकी जमीन भी अपने नाम करवा ली। इसके बाद भी वे 44 लाख रुपये और मांग रहे हैं। रुपये चुकाने के लिए दबाव बनाकर धमकियों दे रहे हैं। जिसके चलते उसने आत्महत्या का रास्ता चुना है। परिजन किसान को समय रहते जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।