राजगढ़ःबुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर सामान की तोड़फोड़, चार पर केस दर्ज

राजगढ़,27 अक्टूबर । पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरपुरा में रहने वाली 60 वर्षीय महिला ने गांव के एक परिवार पर घर में घुसकर मारपीट करने, विरोध पर सामान की तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शुक्रवार को पति-पत्नी सहित चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार ग्राम कंजरपुरा निवासी राजलबाई (60)पत्नी जगदीश कंजर ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर बीती रात गांव के अशोक पुत्र कांशीराम कंजर, उसकी पत्नी कौमाबाई, उसके बेटे आकाश और देवदास ने घर में घुसकर गाली-गलौंज कर मारपीट की, विरोध करने पर उन्होंने सामान की तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 452, 427 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।